Multilingual Dictionary India 1.12 APKs
- Version: 1.12
- File size: 8.26MB
- Requires: Android 4.0+
- Package Name: org.srujanjha.multilingualdict
- Developer: Srujan Jha
- Updated Nov 12, 2023
- Price: Free
- Rate 4.50 stars – based on 10 reviews
देश में भाषा महोत्सव मनाया जा रहा है । इसके उपलक्ष्य में बहुभाषीय शब्दकोश का निर्माण मेरे द्वारा किया जा रहा है । मैं समझता हूँ कि बहुभाषीय शब्दकोश आज के युग का अनोखा उपहार होगा क्योंकि आज जब राष्ट्रीय शिक्षा नीति मे क्षेत्रीय भाषा को महत्त्व दिया जा रहा है तो संस्कृत शब्दों का क्षेत्रीय भाषा में अर्थ जानना आवश्यक है। अतः प्रयोग में आए व्यावहारिक शब्दों का संकलन इस एप में किया गया है जैसे- सम्बन्धों के नाम, शरीर के अंगों के नाम, रोगों के नाम, फल, वृक्ष, पशु,भोजन, वस्त्र आदि के नाम हो साथ ही व्यावहारिक अन्य शब्दों का भी इसमें इंग्लिस, बंगाली, पंजाबी, मैथिली, कन्नड़, उड़ीया, आसामी, गुजराती, मलयालम, मराठी, तमिल इत्यादि भाषाओं में संस्कृत शब्द के अर्थ क्या होता है ये समझाया गया है । यही नहीं इस एप में बहूत सारे एडिट का ऑप्शन भी दिया गया है । आप जिस भाषा में इसे देखना चाहेंगें उसी भाषा में इसे सेट कर पाएंगे । यह कार्य बहुत ही कठिन था इसलिए हमने इसमें बहुत सारे लोगों का सहयोग लिया । विभिन्न भाषाओं में इन शब्दों का संशोधन अपेक्षित था इसलिए हमारे मित्रों ने इसके संशोधन में बहुत सहयोग किये इसलिए हम उन सभी मित्रों का हृदय से आभारी हैं । जिनमें प्रमुख नामों का मैं यहाँ उल्लेख करना चाहूंगा ।